spot_img
HomelatestMahoba : सर ढके बिना धूप में घर से बाहर ना निकले

Mahoba : सर ढके बिना धूप में घर से बाहर ना निकले

महोबा : गर्मी बढ़ते ही मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है । शनिवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। घंटों लाइन में लगने के बाद लोग पर्चा बनवा पाए हैं । ज्यादातर मरीज उल्टी दस्त बुखार से शिकार ग्रसित हो रहे हैं। नाजुक मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है।

शनिवार को जनपद मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली है । ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ा है। जनपद के सुभाष नगर निवासी अमन कुमार ने बताया कि वह बुखार और दस्त से ग्रसित हैं डॉक्टर को दिखाने आये हैं।

जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ योगेंद्र राजावत ने बताया कि इस समय ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, पेट से संबंधित बीमारियों के पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में ताजा भोजन करें, धूप में बिना सर ढके घर से बाहर न निकले। हरी सब्जियों और फलों का सेवन करें। बासी खाना ना खाएं ,जहां तक हो सके पानी को उबालकर पिएं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर