spot_img
Homecrime newsMaharashtra : नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार

Maharashtra : नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार

मुंबई:(Maharashtra ) नीट पेपर लीक मामले (NEET paper leak case) में एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (ATS) ने लातूर जिले में दो जगहों पर छापेमारी कर जिला परिषद के दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। दोनों शिक्षकों से एटीएस टीम पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार नांदेड जिले की एटीएस टीम को नीट पेपर लीक मामले में लातूर के दो शिक्षकों के शामिल होने का इनपुट मिला था। दोनों शिक्षकों की पहचान संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान के रूप में की गई थी। इनमें से एक लातूर और दूसरा सोलापुर में जिला परिषद स्कूलों में शिक्षक हैं। एटीएस की टीम ने इन दोनों के घर पर शनिवार देर रात को छापा मारा था और इनके घरों से कागजात बरामद किए। रविवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों शिक्षकों पर मेडिकल दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा में नकल कराने का आरोप है। लातूर में भी बड़ी संख्या में छात्र नीट परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग कक्षाओं में दाखिला लेते हैं।

लातूर के रहने वाला संजय जाधव बोथी टांडा निवासी है और वर्तमान में सोलापुर के ताकली जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में कार्यरत है। लातूर के अंबाजोगाई रोड इलाके निवासी जलील उमर खान पठान काटपुर में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक है। दोनों कथित तौर पर लातूर में निजी कोचिंग कक्षाएं चला रहे थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर