Maharashtra : महाराष्ट्र में आज से ग्यारहवीं प्रवेश का शेड्यूल शुरू

0
52

Maharashtra : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Maharashtra State Directorate of Secondary and Higher Secondary Education) , पुणे ने शैक्षणिक वर्ष 2025–26 के लिए 11वीं कक्षा (FYJC) की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल शुरू कर दिया है। इसमें विद्यार्थियों को प्रैक्टिस के तौर पर रजिस्ट्रेशन और कॉलेज प्रेफरेंस भरने का मौका मिलेगा।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एक बार छात्र ने सीएपी या कोटा के अंतर्गत एडमिशन कन्फर्म कर लिया तो प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि सभी फीस का भुगतान केवल डिजिटल माध्यम से ही लें। साथ ही मैनेजमेंट, इन-हाउस और माइनॉरिटी कोटा के तहत एडमिशन की प्रक्रिया 3 जून से शुरू की जाएगी। यह प्रैक्टिस सत्र 20 मई की रात 12 बजे तक चलेगा। इसके तहत दर्ज किया गया सारा डेटा डिलीट कर दिया जाएगा। फिर 21 मई से 28 मई 2025 तक रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान विद्यार्थी न्यूनतम 1 और अधिकतम 10 कॉलेज का विकल्प चुन सकते हैं। कोटा के अंतर्गत भी आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को हर एडमिशन राउंड में अपनी सहमति दर्ज करनी होगी और यदि उन्हें किसी राउंड में कॉलेज अलॉट नहीं होता है, तो वे अपनी पसंद में बदलाव कर सकते हैं।

30 मई को सुबह 11 बजे प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अगर छात्रों को कोई आपत्ति हो, तो 1 जून की शाम 4 बजे तक वे छात्र लॉगिन के जरिए ग्रिवेंस रिड्रेसल पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 3 जून को शाम 4 बजे फाइनल मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 6 जून को सुबह 10 बजे पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें छात्रों को कॉलेज और संबंधित कटऑफ लिस्ट की जानकारी दी जाएगी। छात्रों को 6 जून सुबह 11 बजे से 12 जून शाम 6 बजे तक अपने लॉगिन में जाकर”प्रोसीड फॉर एडमिशन” पर क्लिक कर दस्तावेज अपलोड करने होंगे और संबंधित जूनियर कॉलेज में प्रवेश की पुष्टि करनी होगी। यदि किसी को उसकी पहली पसंद वाला कॉलेज अलॉट होता है, तो उसे अनिवार्य रूप से उसमें दाख़िला लेना होगा। ऐसा नहीं करने पर उसे राउंड 2 से 4 तक के रजिसुलर राउंड से बाहर कर दिया जाएगा और वह केवल ओपन फॉर ऑल राउंड में ही भाग ले सकेगा। जो छात्र अपनी कन्फर्म की हुई सीट को कैंसल करते हैं, उन्हें अगले एक नियमित राउंड में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जाएगा। 14 जून को रात 10 बजे राउंड 2 की वैकेंसी पोजिशन (कोटा सहित) जारी की जाएगी।