मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपनी दूसरी सूची में 15 और उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिससे अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 80 हो गई है। शिवड़ी विधानसभा सीट से अनिल चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है, जिनकी पार्टी के प्रति वफादारी और ठाकरे परिवार का समर्थन करने की वजह से उनका नाम फाइनल किया गया। महा विकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे के तहत शिवसेना (उद्धव गुट), कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, हालांकि उद्धव गुट के संजय राउत ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर भी चुनाव लड़ सकती है।
होल्ड पर रखी गई मुंबई की दहिसर सीट
मुंबई की दहिसर विधानसभा सीट शिवसेना (उद्धव गुट) को मिली है, लेकिन इसे फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। इस सीट पर विवाद इसलिए है क्योंकि उद्धव ठाकरे इस सीट से दिवंगत नेता अभिषेक घोसालकर की पत्नी तेजस्विनी को चुनाव में उतारना चाहते हैं, जबकि अभिषेक के पिता और पूर्व विधायक विनोद घोसालकर भी इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे हैं। फरवरी 2024 में अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
शिवसेना (UBT) की पहली लिस्ट में 65 नाम थे
MVA के तहत शिवसेना (उद्धव गुट) ने 23 अक्टूबर की शाम को अपनी पहली सूची में 65 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसमें प्रमुख नाम आदित्य ठाकरे का है, जिन्हें वरली से और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने कोपरी-पाचपखाडी सीट से केदार दिघे को प्रत्याशी बनाया गया है।