महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों से आई एक विचलित कर देने वाली खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, बारामती में लैंडिंग के दौरान एक विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित पांच लोगों की जान जाने की बात कही गई। यह घटना उस समय हुई जब वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दुखद समाचार ने एक बार फिर हवाई यात्रा की सुरक्षा और राजनेताओं के साथ हुए पुराने हादसों की यादें ताजा कर दी हैं।

संजय गांधी का वो घातक हवाई स्टंट
भारतीय राजनीति में विमान दुर्घटना का सबसे चर्चित और पुराना मामला संजय गांधी का है। 23 जून 1980 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटना में मारे गए थे। वे खुद विमान उड़ा रहे थे और हवाई स्टंट के दौरान नियंत्रण खो जाने से यह बड़ा हादसा हुआ, जिसमें उनके साथ पायलट कैप्टन सुभाष सक्सेना का भी निधन हो गया।
जीएमसी बालयोगी और विजय रूपाणी की असमय मृत्यु
साल 2002 में देश ने तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष और टीडीपी नेता जीएमसी बालयोगी को एक हेलीकॉप्टर क्रैश में खो दिया था। उनका निजी हेलीकॉप्टर आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसी तरह, विजय रूपाणी की कहानी भी बेहद दुखद रही, जिनका अहमदाबाद से लंदन जाते समय एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था। इन घटनाओं ने देश के नेतृत्व को अपूरणीय क्षति पहुंचाई।
माधवराव सिंधिया: राजनीति का चमकता सितारा बुझा
30 सितंबर 2001 को कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया का एक निजी विमान हादसे में निधन हो गया। वे एक रैली को संबोधित करने के लिए कानपुर जा रहे थे, तभी खराब मौसम के कारण उनका 10 सीटों वाला विमान क्रैश हो गया। सिंधिया एक बेहद प्रभावशाली नेता थे और उनकी इस अचानक मौत ने पूरे राजनीतिक जगत को शोक की लहर में डुबो दिया था।
पूर्वोत्तर के नेताओं के साथ हुए बड़े हादसे
विमान हादसों का काला साया पूर्वोत्तर भारत के नेताओं पर भी रहा है। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का हेलीकॉप्टर 2011 में तवांग के पास पहाड़ियों में क्रैश हो गया था, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। इससे पहले 2004 में मेघालय के मंत्री साइप्रियन संगमा और कई अन्य लोग पवन हंस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे थे, जो पहाड़ी इलाकों में हवाई सफर के जोखिम को दर्शाता है।
वाईएस राजशेखर रेड्डी और ओपी जिंदल का निधन
आंध्र प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की 2009 में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। उनका विमान नल्लामला के घने जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वहीं, 2005 में हरियाणा के मंत्री और उद्योगपति ओम प्रकाश जिंदल की भी सहारनपुर के पास हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। ये सभी हादसे बताते हैं कि सुरक्षा की तमाम कोशिशों के बावजूद आसमान में छिपे खतरे ने कई बार देश के दिग्गजों को हमसे छीना है।


