spot_img

Lucknow:उत्तर प्रदेश के एटीएस ने सहारनपुर के अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
लखनऊ:(Lucknow)
आतंकवादी संगठनों– एक्यूआईएस (Al-Qaeda in the Indian subcontinent) और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) से संबंध रखने वाले लुकमान आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने सहारनपुर के अजहरुद्दीन(Azharuddin of Saharanpur) को गिरफ्तार किया है। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

उप्र एटीएस ने 26 सितंबर को लुकमान को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज किया था। इसी मामले में मोहम्मद मुदस्सिर और 10 अन्य आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है ।

एटीएस के बयान के मुताबिक मुदस्सिर (resident of Haridwar, Uttarakhand) से जांच और पूछताछ के दौरान यह पता चला कि सहारनपुर निवासी अजहरुद्दीन की इस मामले में संदिग्ध भूमिका रही है। इसके बाद उसे पूछतांछ के लिए लखनऊ में एटीएस मुख्यालय लाया गया था। बाद में 30 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

बयान के मुताबिक भारत में जेहाद फैलाने एवं नवयुवकों को कट्टरपंथ की सीख देते हेतु अजहरूद्दीन जेहादी साहित्य एवं वीडियो दिखाकर उन्हें एक्यूआईएस एवं जेएमबी की विचारधारा से जोड़ने हेतु प्रेरित कर रहा था ।

एटीएस के मुताबिक अजहरूद्दीन, बांग्लादेशी अभियुक्तों तथा एक्यूआईएस एवं जेएमबी के सक्रिय अपराधियों –मुदस्सिर एवं अबु तलहा, एहसान, मुफक्किर से जुड़ कर लोगों में जेहादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करता था तथा चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को हटा कर देश में इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना हेतु कार्य कर रहा था ।

विस्तृत पूछताछ से प्रकाश में आये इसके भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय आतंकी सम्पर्कों की गहनता से छानबीन कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles