Lucknow : यूपी एसटीएफ ने पचास हजार के इनामी को गिरफ्तार किया

0
258

लखनऊ : उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा इकाई ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार ने शनिवार को बताया कि अभियुक्त दिल्ली का रहने वाला सन्नी उर्फ अजीत है। उसके खिलाफ गाजियाबाद के थाना सहिबाबाद में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

अभियुक्त बुलंदशहर निवासी शहनवाज से चोरी के वाहनों को खरीदता था। इसके बाद उन वाहनों को दिल्ली के बिन्नी लाल उर्फ विनोद कुमार जैन के यहां कटवाकर उसके पार्ट को बाजार में बेचता है। साल 2022 में उसने शहनवाज से चोरी का दस टायरा वाहन खरीदा था। इस दौरान साहिबाबाद पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेजा। थाना साहिबाबाद गाजियाबाद से ही इस गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का एक अभियोग दर्ज है। इसमें सन्नी फरार चल रहा था। इसी अभियोग में उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

अभियुक्त से पूछताछ में यह भी प्रकाश में आया कि यह गैंग दिल्ली, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश से चोरी के वाहनों को कटवाकर उसके पार्ट बाजार में बेचता है। अभियुक्त सन्नी को थाना साहिबाबाद कमिश्रनरेट जनपद गाजियाबाद के गैंगस्टर एक्ट में दाखिल किया गया है। आगे की कार्रवाई संबंधित थाना कर रहा है।