Lucknow : यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

0
37

लखनऊ : (Lucknow) उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना (Speaker of Uttar Pradesh Assembly Satish Mahana) ने रविवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से शिष्टाचार भेंट की। इस माैके पर महाना ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में अपनी तीन वर्ष की कार्ययात्रा पर एक पुस्तक उन्हें भेंट की।

मुलाकात के बाद विधानसभा अध्यक्ष महाना ने एक बयान जारी कर बताया कि भेंट के दाैरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला से लोकतांत्रिक संस्थाओं की भूमिका और विधायी प्रक्रियाओं की सुदृढ़ता पर भी सारगर्भित चर्चा हुई।