Lucknow : लखनऊ में लागू धारा 144 जून माह तक बढ़ा

0
204

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लागू की गई धारा 144 को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह धारा अगली माह 30 जून तक लागू रहेगा तथा इसे सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश पुलिस को मिले हैं।

सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार ने की ओर से रविवार की देर शाम को जारी किए पत्र के मुताबिक, धारा 144 को 30 जून तक बढ़ा गया है।

यह निर्णय 23, 30 को बड़ा मंगल, 29 जून को बकरीद आदि पर्व के अलावा विभिन्न परिक्षाएं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। क्योंकि वर्तमान में विभिन्न राजनैतिक पार्टी और किसान संगठनों के अलावा विभिन्न प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन से शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। जेसीपी ने सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि धारा 144 को सख्ती से लागू कराया जाए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले निकाय चुनाव और अन्य त्योहारों को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू की गई थी। इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की गई थी।