spot_img

Lucknow: राहुल गांधी की नासमझ से गुरु नानकदेव का अपमान : लखविंदर

लखनऊ:(Lucknow) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लखनऊ महानगर की इकाई के मंत्री और पूर्व पार्षद लखविंदर पाल सिंह ने कहा कि संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नासमझी से साहिब श्री गुरु नानक देव का अपमान हुआ है। राहुल गांधी ने सदन में गुरु नानक देव के चित्र को हाथों से उठाकर प्रदर्शन किया।

लखविंदर पाल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में प्रदर्शन के बाद गुरु नानक देव के चित्र को टेबल पर रख दिया। जहां पर दूसरे कागज भी पड़े थे। राहुल की अश्रद्धा से करोड़ों नानक नाम लेवा संगत के दिलों में ठेस पहुंची है। हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।

राहुल गांधी के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र देने के बाद लखविंदर पाल ने कहा कि राहुल गांधी के विरुद्ध हमारी भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो और हजरतगंज पुलिस तत्काल ही कार्रवाई करे। जिससे करोड़ों सिख समुदाय के लोगों को राहत मिल सके।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles