spot_img

Lucknow : प्रवर्तन निदेशालय में बड़ा फेरबदल, लखनऊ भेजे गये ज्वाइंट डायरेक्टर राजकुमार

लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में बड़ा फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों को गुरुवार को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया। इसमें लखनऊ जोन कार्यालय पर कार्यरत रहे ज्वाइंट डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह को चंडीगढ़ जोनल कार्यालय स्थानान्तरण कर दिया गया। जितेन्द्र सिंह के स्थान पर लखनऊ कार्यालय में इंटेलिजेंस मुख्यालय से राजकुमार को ज्वाइंट डायरेक्टर बनाकर भेज दिया गया है।

ईडी में हुए बड़े फेरबदल में चेन्नई जोनल कार्यालय पर कार्यरत रहे ज्वाइंट डायरेक्टर के-जयगणेश को न्याय निर्णयन मुख्यालय, ज्वाइंटर डायरेक्टर उमर मिर को श्रीनगर जोनल कार्यालय से प्रशिक्षण मुख्यालय, ज्वाइंटर डायरेक्टर पीयूष यादव को चेन्नई जोन कार्यालय दो से जोन कार्यालय एक, ज्वाइंटर डायरेक्टर अभ्युदय ए आनन्द को विजिलेन्स मुख्यालय से दिल्ली जोन कार्यालय एक, ज्वाइंटर डायरेक्टर जितेन्द्र गोगिया को एसटीएफ मुख्यालय से दिल्ली जोन कार्यालय दो, ज्वाइंटर डायरेक्टर रवि तिवारी को को-आर्डिनेशन मुख्यालय से जालन्धर जोन कार्यालय, ज्वाइंट डायरेक्टर मनीष गोडरा को बैंग्लोर जोन कार्यालय से चंडीगढ़ जोन कार्यालय दो भेजा गया है।

कार्यक्षेत्रों हुए बदलाव के तहत ही यूओपी विभाग में रहे ज्वाइंट डायरेक्टरों डा.विद्युत विकास को बैंग्लोर जोनल कार्यालय, रामा गोपाल रेड्डी-के को इंटेलिजेंस मुख्यालय, नवनीत अग्रवाल को गुरुग्राम जोनल कार्यालय, मधुर डी सिंह को भोपाल जोनल कार्यालय, शुभम अग्रवाल को चेन्नई जोनल कार्यालय दो, नेहा यादव को को-आर्डिनेशन मुख्यालय भेजा गया है। इसी क्रम में एक उच्च अधिकारी एडिशनल डायरेक्टर अमित दुआ जालन्धर जोनल कार्यालय से विजलेंस मुख्यालय भेजा गया है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles