spot_img

Lucknow : देश में 22-हेडर माइक्रोस्कोप की सुविधा वाला पहला संस्थान बना लोहिया इंस्टीट्यूट

निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने माइक्रोस्कोप का लोकार्पण किया

लखनऊ : डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. सीएम सिंह ने सोमवार को पैथोलाजी विभाग में 22-हेडर माइक्रोस्कोप का लोकार्पण किया। 22-हेडर माइक्रोस्कोप की सुविधा उत्तर प्रदेश में ही नहीं वरन पूरे भारत में पहली बार स्थापित की गई है। इसकी लागत लगभग रु 50 लाख है।

22-हेडर माइक्रोस्कोप में एक बार में 22 व्यक्ति एक साथ माइक्रोस्कोपी मूल्याकंन कर सकते है। साथ ही इसे कई स्क्रीनो से भी जुड़ा है एंव इसमें आनलाइन टेली कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा शिक्षण रिकॉर्डिग की भी सुविधा उपलब्ध है।

पैथोलॉजी विभाग में इस सुविधा का उपयोग फैकल्टी सदस्यों के द्वारा स्नातकोत्तर छात्रों के शिक्षण हेतु नियमित कार्यशालाए एंव लाइव माइक्रोस्कोपी सेशन आयोजित करने में किया जायेगा ।

डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का पैथालॉजी विभाग राज्य ही नही वरन देश के सबसे उच्च स्तरीय पैथोलॉजी विभागो में से एक है जिसमें विश्व स्तरीय जांचें की जा रही है। यह विभाग पूरे प्रदेश का एक मात्र स्टेट रेफरल सेन्टर है जिसमें पूरे प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों के मरीज अपनी जांच के लिए सेम्पल जमा करा सकते हैं।

इस विभाग में सभी प्रकार के कैंसर तथा ब्लड कैसर कि समस्त जाँचे उपलब्ध है, जिनमें आई0एच0सी0, पी0सी0आर0, सीक्वैंसिंग एंव फ्लोसाइटोमेट्री प्रमुख हैं। यह पैथोलॉजी विभाग राज्य के सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों का एक मात्र केन्द्र है जिससे उच्च गुणवत्ता और कम लागत पर रोगियो को सभी प्रकार की जाँच की सुविधा प्रदान करायी जा रही है।

इस अवसर पर संस्थान के डीन प्रो0 प्रद्यूमन सिंह, एक्ज़ीक्यूटिव रजिस्ट्रार, प्रो0 ज्योत्सना अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो0 अजय कुमार सिंह, संस्थान की वित्त नियत्रक रागिनी सिंह एंव प्रो. नुज़हत हुसैन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, छात्र एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles