लखनऊ: (Lucknow) चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh)ने किसानों की लड़ाई को बढ़ाया था, उस लड़ाई को आगे ले जाना है। जयंत चौधरी के लिए वह लड़ाई आसान नहीं है। यह बातें शनिवार को समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव शिवपाल यादव ने कही।
सपा महासचिव उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 2024-25 में शामिल होने सदन पहुंचे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी में छोटे-छोटे लोग गए, वो कहीं के भी नहीं रहे। शिवपाल यादव ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद से भाजपा के प्रति उनकी निकटता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए दिल जीत लिए जाने वाले बयान के बाद आया है। शुक्रवार से पूर्व तक सपा जयंत के गठबंधन छोड़कर भाजपा में जाने की बात से इंकार कर रही थी। हल्द्वानी में हुई घटना के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है तो जुल्म के खिलाफ जनता सड़कों पर आएगी।