19.9 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomekhelLucknow: दौड़ प्रतियोगिता में इस्लाम अली और बबली ने मारी बाजी

Lucknow: दौड़ प्रतियोगिता में इस्लाम अली और बबली ने मारी बाजी

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजन

लखनऊ: (Lucknow) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से पूर्व प्रचार-प्रसार की दृष्टि से छह किमी क्रासकंट्री रेस ओपेन वर्ग का आयोजन किया गया। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता के लिए सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। रविवार को केडी सिंह स्टेडियम से मुख्यमंत्री आवास होते हुए खेल निदेशालय के गेट पर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में इस्लाम अली (पुरुष वर्ग) और बाराबंकी की बबली वर्मा (महिला वर्ग) अव्वल रहे।

युवाओं में काफी उत्साह रहा। उनके उत्साहवर्धन के लिए खेल संघों के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार पाने वाले इस्लाम अली ने 17.31 मिनट में छह किमी की रेस पूरी की। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बबली वर्मा ने 19.10 मिनट में यह रेस पूरी की। पुरुष वर्ग में रवि कुमार पाल दूसरे स्थान पर, तीसरा अनुपम, चौथे स्थान पर गौरव यादव, पांचवें स्थान पर सयुब खान, छठें स्थान पर ऋतिक मालवीय रहे। वहीं महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर प्रतीक्षा, तीसरे स्थान पर निशा, चौथे स्थान पर प्रीति यादव, पांचवें स्थान पर श्रेया सिंह, छठें स्थान पर मोनिका उपाध्याय रहीं।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 21 हजार रुपये और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले रेसलर को 5100 रुपये दिये गये तथा चौथे, पांचवें और छठें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 3100-3100 रुपये का पुरस्कार दिये गये। खेलो इंडिया यूनिर्वसिटी गेम्स 25 मई से होने जा रहा है। इसमें 25 खेलों का आयोजन होगा।

क्रासकण्ट्री रेस के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा0 रोशन जैकब, आयुक्त लखनऊ मण्डल, लखनऊ एवं सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा क्रासकण्ट्री रेस में प्रथम से लेकर छह स्थान प्राप्त करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी बबली वर्मा जो उप्र के बाराबंकी जिले की है तथा बबली का चयन खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के लिए भी किया गया है।

इस अवसर पर आनन्देश्वर पाण्डेय, महासचिव उ0प्र0 ओलम्पिक संघ, विजय सिंह चौहान पूर्व निदेशक खेल, रणवीर सिंह, सैयदअली, रजनीश मिश्रा, ओलम्पियन, रंजना गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर