Lucknow: यूपी कैडर में वापस भेजे गये आईपीएस पीवी रामाशास्त्री

0
140

लखनऊ:(Lucknow) केंद्र में तैनाती की तय अवधि के बीच में ही तेज तर्रार व सीनियर आईपीएस अधिकारी पीवी रामा शास्त्री को यूपी कैडर में वापस भेजा गया है। उत्तर प्रदेश में सीनियर आईपीएस पीवी रामाशास्त्री (Senior IPS PV Ramashastri) ने पूर्व में वाराणसी जोन के एडीजी, एडीजी लॉ एंड आर्डर, डीजी विजलेंस जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य किए हैं।

उप्र शासन की ओर से सीनियर आईपीएस और तत्कालीन डीजी विजलेंस पीवी रामा शास्त्री को 31 मई 2025 तक के लिए कार्यमुक्त किया था। बीएसएफ के एडीजी पद पर तैनाती के कारण आईपीएस पीवी रामाशास्त्री उत्तर प्रदेश से अपने कार्यक्षेत्र को चले गये थे। अभी पीवी रामा शास्त्री की वापसी को लेकर कई प्रकार के कयास लगाये जा रहे हैं।

जानकारी हो कि आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के मूल निवासी सीनियर आईपीएस पीवी रामा शास्त्री 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पीवी रामा शास्त्री ने भारत सरकार में भी दायित्व ज्वाइंट सेक्रेटरी कन्ज्यूमर अफेयर्स, एनआईए में आईजी जैसी सेवाएं दी हैं। गुजरात पुलिस के रहते हुए पीवी रामा शास्त्री का नाम तेजतर्रार अधिकारियों में शुमार हो गया था।