लखनऊ: (Lucknow) आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के अलग-अलग शहरों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है।
आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, सीतापुर सहित मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर एक साथ छापेमारी की। पुराने लखनऊ में आजम से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। यह छापेमारी आजम से संंबंधित अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है। आयकर की छापेमारी के समय आजम खान रामपुर में ही थे।