spot_img

LUCKNOW : गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव : अपराह्न एक बजे तक 34 प्रतिशत मतदान

LUCKNOW: Gola Gokarnath by-election: 34 percent polling till 1 pm

लखनऊ: (LUCKNOW) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक 33.58 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे।

इस उपचुनाव में 3.90 लाख से ज्यादा मतदाता कुल सात प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।गोला गोकर्णनाथ सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि का छह सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुए निधन के कारण रिक्त हुई है।अधिकारी के मुताबिक, मतदान के लिए कुल 222 मतदान केंद्र और 441 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान पर नजर के लिए लगभग 60 फीसदी मतदेय स्थलों पर ‘लाइव वेबकास्टिंग’ की व्यवस्था की गई है।

हालांकि, इस उपचुनाव के नतीजों का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, मगर यह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए अपनी-अपनी ताकत को आजमाने का मौका जरूर है।राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास अभी 254 और उसके सहयोगी दलों अपना दल-सोनेलाल के पास 12 और निषाद पार्टी के पास छह विधायक हैं। इस तरह, भाजपा नीत गठबंधन के पास कुल 272 विधायकों के साथ बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा विधायक हैं।

New Delhi : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में रोज नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। आज भी सर्राफा बाजार...

Explore our articles