लखनऊ : (Lucknow)प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे की 60 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की है।
ईडी की ओर से कहा गया है कि पूर्व की सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल कुमार प्रजापति की 60 लाख रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत की है। यह राशि मुंबई के वाडाला में स्थित ‘वर्टु’ प्रोजेक्ट में एक फ्लैट की बुकिंग के तौर पर मेसर्स बालाजी कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में जमा थी।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने इससे पहले कार्रवाई करते हुए गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके परिवारिक सदस्यों करीबियों की करीब 50 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त कर चुकी है।