spot_img

Lucknow: यूपी में शुरुआती दो घटों में भाजपा के दिग्गजों को छूटा पसीना

लखनऊ:(Lucknow) वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मथुरा से हेमा मालिनी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, बस्ती से हरीश द्वीवेदी जैसे नेताओं को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज उम्मीदवारों का शरुआती दो घंटों में पसीना छूटता नजर आया। यह वे उम्मीदवार हैं जिनकी सीटें पहले से ही फंसी हुई बताई जा रही थीं। प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में सुमार अमेठी से स्मृति ईरानी, लगातार पीछे चल रही हैं। केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कौशल किशोर, संजीव बालियान जैसे नेताओं को झटका लग रहा है।

केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फर नगर सीट से आगे-पीछे चलते रहे। खबर लिखी जाने तक वह फिर पीछे हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं की धड़कन तो उस समय बढ़ गई थी जब कुछ देर के लिए काशी से नरेन्द्र मोदी और लखनऊ से राजनाथ सिंह रुझानों में पीछे हो गए थे। मथुरा से हेमा मालिनी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। ड्रीम गर्ल हेमा की बग्गी शुरू से ही तेज दौड़ लगा रही है। वह खबर लिखी जाने तक 75 हजार से अधिक मतों से आगे चल रही हैं। हेमा की लगभग जीत पक्की दिख रही है। पूर्वाह्न 11 बजे तक मतगणना के रुझानों में एनडीए पीछे चला रहा है। एनडीए 37 सीटों पर और इंडी गठबंधन 42 सीटों पर बढ़त लेकर चल रहा है। भाजपा के लिए बड़ा झटका है। फूलपुर से सपा के अमरनाथ मौर्य लगभग 13 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा की कद्दावर नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी पीछे चल रही हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अपडेट के मुताबिक लखीमपुर खीरी से केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री व भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी लगभग 11 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं। मोहनलालगंज संसदीय सीट से केन्द्री राज्य मंत्री कौशल किशारे लगभग 44 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। देवरिया, डुमरियागंज, कैसरगंज जैसी सीटों से भाजपा को अच्छी बढ़त मिल रही है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles