spot_img
HomelatestLucknow : 75 घंटों के भीतर बृजभूषण शरण सिंह पर फैसला लेगी...

Lucknow : 75 घंटों के भीतर बृजभूषण शरण सिंह पर फैसला लेगी भाजपा

लखनऊ : (Lucknow) उत्तर प्रदेश के पांचवे चरण की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नेतृत्व अगले 75 घंटों के भीतर फैसला करेगा। वहीं पांचवे चरण में तीन मई तक ही उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल होना है।

कैसरगंज क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अलावा दूसरे चेहरे को विकल्प के रुप में विचार कर रहे भाजपा के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर बैठे चिंतकों के लिए थोड़ा कठिन दौर है। इसमें कैसरगंज की जनता के चुप्पी से भाजपा को निर्णय लेने में और भी कठनाई पैदा हो रही है। समीकरण बनाने और बिगाड़ने वाली जनता कुछ भी खुल के कह नहीं रही है।

वहीं कैसरगंज के विष्णोहरपुर क्षेत्र में अपने आवास पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने समर्थकों से लगातार मिल रहे हैं। रविवार को भी सांसद बृजभूषण अपने आवास पर हैदराबाद तेलंगाना राज्य से आये उनके समर्थकों मोहम्मद नसीम खान, मो. फरीद खान, आरिफ खान, जीशान खान से मिले। इसके अलावा देवरिया, लखनऊ से पहुंचें समर्थकों को भी बृजभूषण अपने स्वयं के टिकट के लिए आश्वस्त रहने को कहा।

इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने अपने समर्थकों के लिए संदेश देकर कहा कि जनता का अमूल्य प्यार और विश्वास ही है, जो हमको हिम्मत और बल प्रदान करता है। माता बहनों, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद, युवाओं का पूरा साथ है, इसलिए इस बार इतिहास लिखने को कैसरगंज लोकसभा सहित पूरा देश बेताब है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर