लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 29 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया जाएगा। बकरीद पर्व को लेकर राजधानी लखनऊ में शांतिपूर्ण त्योहार को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है।
लखनऊ में 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में सकुशल नमाज अदा कराने के लिए छह पुलिस उपायुक्त, 10 अपर पुलिस उपायुक्त, 21 सहायक पुलिस आयुक्त, 52 प्रभारी निरीक्षक, 101 अतिरिक्त निरीक्षक, 922 उपनिरीक्षक, 48 महिला उपनिरीक्षक, 894 मुख्य आरक्षी, 3375 आरक्षी, 965 महिला सिपाही, 922 होमगार्ड, 12 कंपनी पीएसी और घुड़सवार पुलिस की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय से दो अपर पुलिस अधीक्षक, पांच पुलिस उपाधीक्षक, 400 ट्रेनी उपनिरीक्षक उपलब्ध कराये गए हैं। इन्हें भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जा रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से जिले को चार जोन, 18 सेक्टर्स में बांटा गया है। 64 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। संवेदनीशील क्षेत्रों, हॉटस्पॉट इलाकों मे एंटी सेबोटॉज चेक, एक्सेस कंट्रोल, 74 क्लस्टर मोबाइल, 50 क्यूआरटी और डॉयल-112 के वाहन निरंतर चेकिंग और पेट्रोलिंग की जाएगी।
मुख्य रूप से ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद, बड़ा ईमामबाड़ा में सीसीटीवी कैमरे व दो ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अलाला अतिरिक्त चिन्हित किए गए 12 संवेदनशील स्थानों की निगरानी एवं वीडियोग्राफी टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से की जाएगी। सोमवार से ही इन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की टीमें पैदल गस्त कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।