spot_img
HomelatestLucknow : एएसआई का सर्वे रिपोर्ट अभी आखिरी नहीं है : मौलाना...

Lucknow : एएसआई का सर्वे रिपोर्ट अभी आखिरी नहीं है : मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन

लखनऊ : (Lucknow) ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (All India Muslim Jamaat President Maulana Mufti Shahabuddin Razvi Barelvi) ने रविवार को एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो के जरिए वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में मौलाना बरेलवी ने कहा कि एएसआई का सर्वे रिपोर्ट अभी आखिरी नहीं है।

मौलाना ने कहा कि ज्ञानवापी प्रकरण अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है और ऐसे में एएसआई की सर्वे रिपोर्ट सामने है। सर्वे रिपोर्ट पर कोर्ट की ओर से कोई निर्णय नहीं हुआ है। एएसआई का सर्वे रिपोर्ट आखिरी नहीं है, ना ही हम आंख बंद करके इस पर भरोसा करेंगे। हमारे लोग कोर्ट के फैसले का इंतजार करें।

उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि ज्ञानवापी पर आज तक कोर्ट ने कोई निर्णय नहीं दिया। कोर्ट का फैसला आने से पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ज्ञानवापी को अपना ना बतायें। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हम विहिप के मुतालबे को खारिज करते हैं। उनकी मांग जायज नहीं है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर