spot_img
HomelatestLos Elections : अवैध शस्त्र बनाने वाले 151 केन्द्र सीज

Los Elections : अवैध शस्त्र बनाने वाले 151 केन्द्र सीज

लखनऊ : (Lucknow) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) आते ही प्रदेश में शराब, मादक पदार्थ, असलहों के कारोबार फलने-फूलने लगता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और अन्य टीमें कार्य कर रही हैं। इसी के तहत अब तक हुई कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 151 केन्द्रों को सीज किया ।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते राज्य में आदर्श आचार सहिता लगी हुई है। इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसी के तहत अब तक यूपी पुलिस, उड़न दस्ता सहित अन्य जांच टीमों ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 3394 केन्द्रों पर रेड डाला है। अब तक 151 केन्द्रों को सीज किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 480 अन्तराज्यीय चेक पोस्ट और 1821 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित है। इस चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। संदिग्धों वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अप्रैल को भी पुलिस ने पांच लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 22,107 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 97 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 68 कारतूस व नौ बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 52 केन्द्रों पर रेड डालते हुए 02 केन्द्रों को सीज किया है।

इसी तरह 16 मार्च से 27 अप्रैल तक पुलिस ने 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त करते हुए 4688 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया है। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,91,064 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस दी गई। इनमें से 21,71,786 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 7994 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8107 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 435 बम बरामद कर सीज किये गये।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर