Los Elections : उप्र चौथे चरण की 13 सीटें, 2019 में भाजपा ने किया था क्लीन स्वीप

0
282

लखनऊ : (Lucknow) 18वीं लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। इन 13 सीटों पर 2019 के चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया था। भाजपा इस बार पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहती हैं, हालांकि इस बार इम्तिहान थोड़ा सख्त जरूर है। 13 में से 10 सीटों पर तो भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है। ऐसे में प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। वहीं, विपक्ष भाजपा के विजय रथ को रोकने की कोशिशों में जुटा है। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में कांग्रेस-सपा का गठबंधन हैं,और बसपा अकेले मैदान में है।

प्रदेश की जिन 13 संसदीय सीटों पर चौथे चरण का चुनाव होना है, उनमें शाहजहांपुर (अ0जा0),खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अ0जा0), मिश्रिख (अ0जा0), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अ0जा0), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच (अ0जा0) शामिल हैं।