spot_img
HomeJaipurLok Sabha Elections : राजस्थान में पहले चरण में कांग्रेस- भाजपा में...

Lok Sabha Elections : राजस्थान में पहले चरण में कांग्रेस- भाजपा में ही होगा सीधा मुकाबला

जयपुर : (Jaipur) कांग्रेस व भाजपा ने पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तस्वीर साफ कर दी है। आज नामांकन का आखिरी दिन है। इन सीटों पर अभी तक बागी प्रत्याशी सामने नहीं आए हैं। ऐसे में पहले चरण में होने वाले चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबले जैसी स्थिति नहीं है। हालांकि एकाध जगह जिन्हें टिकट नहीं मिला है, वे नाराज जरुर है। इनके लिए पार्टी मान-मनोव्वल व डेमेज कंट्रोल जैसी रणनीति पर भी काम कर रही है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा। पहले चरण में जिन 12 लोकसभा सीटों में चुनाव होने जा रहा है, उनमें वर्तमान के तीन लोकसभा सांसद व एक राज्यसभा सांसद मैदान में हैं। कांग्रेस व भाजपा ने आज हो रहे नामांकन वाले लोकसभा सीटों सहित 25 लोकसभा सीटों में से किसी एक पर भी मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है।

प्रदेश के श्रीगंगानगर में प्रियंका बालन और कुलदीप इंदौरा, बीकानेर में अर्जुनराम मेघवाल और गोविंद मेघवाल, चूरू में देवेन्द्र झांझडिय़ा और राहुल कस्वां, झुंझुनूं में शुभकरण चौधरी और बृजेन्द्र ओला, सीकर में सुमेधानंद सरस्वती और सीपीआई के अमराराम (कांग्रेस से गठबंधन), जयपुर में मंजू शर्मा और प्रतापसिंह खाचरियावास, जयपुर ग्रामीण में राव राजेन्द्र सिंह और अनिल चौपड़ा, अलवर में भूपेन्द्र यादव और ललित यादव, भरतपुर में रामस्वरूप कोली और संजना जाटव, करौली-धौलपुर में इंदुदेवी जाटव और भजनलाल जाटव, दौसा में कन्हैयालाल मीणा और मुरारीलाल मीणा तथा नागौर में ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल (रालोपा गठबंधन) आमने-सामने हैं।

भाजपा ने अब तक कुल 25 में से 24 सीटों पर टिकट घोषित कर दिए हैं। अभी तक केवल भीलवाड़ा सीट पर टिकट घोषित नहीं किया है। पिछली बार भाजपा की 25 में से 24 सीटों पर भाजपा और एक सीट नागौर में रालोपा से गठबंधन था। वर्तमान में बांसवाड़ा में कनकमल कटारा की जगह कांग्रेस से आए महेंद्र जीत सिंह मालवीया को मौका मिला है। भरतपुर से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली, चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलिंपियन देवेंद्र झांझडिय़ा, जालोर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी, उदयपुर (एसटी) रिजर्व सीट से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की जगह मंजू शर्मा, झुंझनूं सांसद नरेंद्र कुमार की जगह शुभकरण चौधरी, श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद मेघवाल की जगह प्रियंका बैलान, धौलपुर-करौली से सांसद मनोज राजोरिया की जगह इंदुदेवी जाटव और दौसा से जसकौर मीणा की जगह कन्हैयालाल मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर