spot_img

Latehar : लातेहार में पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

लातेहार : (Latehar) जिले के मनिका थाना क्षेत्र में पुलिस ने पीएलएफआई के नक्सली विनोद परहिया उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में आठ से अधिक मामले दर्ज हैं।

सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी विनोद उर्फ अर्जुन मनिका थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है।
सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगा, परंतु पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली क्षेत्र में दहशत बनाकर रखा हुआ था। लोगों को फोन कर लेवी की मांग करना इसका मुख्य धंधा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को लातेहार पुलिस ने पूर्व में भी एक बार गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद यह फिर से संगठन में शामिल होकर हिंसक घटनाओं को अंजाम देने लगा था। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से पीएलएफआई संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है।

Asansol : सीआइएसएफ ने छापेमारी अभियान के दौरान अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा

आसनसोल : (Asansol) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) (Central Industrial Security Force) एमएनपी पीटीएल टीम द्वारा रविवार दोपहर लगभग 14:50 बजे चित्तरंजन रोड चौरांगी...

Explore our articles