spot_img

Latehar: लातेहार में हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

लातेहार : ( Latehar) लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर बालूमाथ थाना क्षेत्र से पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों में चंदवा निवासी वीरेंद्र गंझू, मुन्ना गंझू, उमेश गंझू, हेरहंज निवासी दिलीप उरांव और बारियातु निवासी विकास साहू शामिल है। सभी अपराधी राहुल सिंह गिरोह के लिए काम करते हैं ।पुलिस ने इन अपराधियों के पास से तीन बंदूक और 13 गोलियों समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह अपराधी गिरोह के कुछ अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के जोगियाडीह के पास एकत्रित हुए हैं और कोयला व्यवसाय मुकेश सिंह की हत्या की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

वही छानबीन के बाद उनके पास हथियार भी बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग कोयला व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के द्वारा पूर्व में भी दो बार कोयला व्यवसायी के घर में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी राहुल सिंह गिरोह के लिए काम करते थे। राहुल सिंह के कहने पर ही रंगदारी वसूलने के लिए हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है।

New Delhi : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आईसीएसआई के सदस्‍यों को देगा विशेष बैंकिंग सुविधा

नई दिल्‍ली : (New Delhi) देश के सबसे बड़े लघु वित्‍त बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (Institute of Company...

Explore our articles