मुंबई।(Lalbaug sylender blast) लालबाग में डॉ. एसएस राव रोड (Dr. SS Rao Road) पर स्थित मेघवाड़ी बिल्डिंग नंबर 3 के एक घर में मंगलवार को सुबह करीब 5 बजे रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) में अचानक विस्फोट हो जाने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो घायलों को कस्तुरबा अस्पताल और दो को मसीना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विस्फोट के बाद घर में लगी आग पर काबू पा लिया है लेकिन घर का सारा जरूरी सामान जलकर खाक हो गया है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह मेघवाड़ी बिल्डिंग स्थित एक घर में अचानक रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस घटना में कुंदा मिलिंद राणे (48 वर्ष), अथर्व मिलिंद राणे (10 वर्ष), वैष्णवी मिलिंद राणे (10 वर्ष ) और अनिकेत विलास डिचवलकर (27 वर्ष) झुलस गए। इन चारों का इलाज चल रहा है। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।