spot_img
HomeKushinagarKushinagar: कुशीनगर में कोहरे ने ली चार लोगों की जान, चार गंभीर

Kushinagar: कुशीनगर में कोहरे ने ली चार लोगों की जान, चार गंभीर

आटो में ट्रक एवं कार ने पीछे से मारी टक्कर

कुशीनगर:(Kushinagar) कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 जोल्हिनिया क्रॉसिंग पर रविवार देर रात्रि 12 बजे एक ऑटो में ट्रक तथा आर्टिका कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। ऑटो में सवार आठ व्यक्तियों में से चार की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज (medical college)में चल रहा है। सभी लोग गोरखपुर राज आई हॉस्पिटल से आंख दिखाकर घर वापस लौट रहे थे।।

कैंप के माध्यम से सभी लोग आंख की दवा कराने गए थे।

तीन दिन पहले पुली ग्राम सभा में आंख कैंप लगा था। यहां काफी संख्या में मरीजों की जांच एवं उपचार हुआ था। जिन लोगों की आंखों में ज्यादा दिक्कत था उन्हें गोरखपुर राज हाई हॉस्पिटल बुलाया गया था। पिडरा पैकौली संखापर गांव से लोग गोरखपुर राज आई हॉस्पिटल पर आंख दिखाने गए थे। रात हो जाने के कारण जब घर लौट के लिए कोई साधन नहीं मिला तो यह गांव का ही एक आटो बुक कर वापस लौट रहे थे। रात में कोहरा तेज पड़ रहा था। हाटा कोतवाली क्षेत्र के जोल्हनिया चौराहे पर अपने गांव जाने के लिए ज्यों ही आटो मुड़ा,पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। आटो बीच रोड में चला गया। ट्रक के साइड से गुजर रहा अर्टिगा कार ने भी ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पर बैठे सवार छीटक कर रोड पर गिर गए।

तेज आवाज सुनकर एवरेस्ट ढाबा का संचालक वीरू घटनास्थल पर पहुंचा और सड़क में गिरे सभी लोगों को खींचकर बाहर करने के साथ 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तीन एम्बुलेंस में लोगों को भरकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली लाया गया जहां डॉक्टरों ने सबकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान पिडरा निवासी श्रीराम पुत्र दीप प्रसाद (70),पैकौली निवासी विंद्रवती पत्नी विनोद यादव (65), पिडरा निवासी गुलाबी पत्नी राजेन्द्र शर्मा (65),शंखापार निवासी उषा देवी पत्नी सरवन (55)के रूप में हुई है। घायलों में सुशीला पत्नी गुलाब (50), मुनेश्वर पुत्र भोला (75), सुमित्रा पत्नी बुनेल (55), बासकली पत्नी स्वामीनाथन (70) शामिल हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर