कुल्लू : (Kullu) कुल्लू जिले में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो युवकों को थाना कुल्लू पुलिस ने और एक युवक को पतलीकूहल पुलिस ने पकड़ा।
चरस तस्करी का मामला उस समय सामने आया जब थाना कुल्लू की पुलिस टीम छनेत सड़क लिंक रोड के पास नाके पर तैनात थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक स्कूटर को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर स्कूटर सवार घबराए और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 145 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान अंकुश (20), पुत्र भगत राम निवासी सिहारडी मुस्लमाना डाकघर धर्मपूर तहसील कसौली जिला सोलन और दिव्य (19) पुत्र नरोतम चौहान निवासी गुठाहं डाकघर सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन के रूप में की। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, पतलीकूहल पुलिस ने भी एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए बनोन मोड़ पर अजय भारती (21) पुत्र सेस राम निवासी बरनोट अरछंडी तहसील व जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 154 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।