Kulgam : कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी, रातभर हुई गोलीबारी

0
30

कुलगाम : (Kulgam) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam district of Jammu and Kashmir) में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है।रातभर हुई गोलीबारी में थोड़ी देर की शांति के बाद आतंकवादियों के खिलाफ अभियान आज सुबह फिर शुरू हो गया। सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। माना जा रहा है कि इनमें से एक आतंकी पाकिस्तानी नागरिक है। अभियान में सेना का एक मेजर भी घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान दो जवान जिनकी पहचान सब-इंस्पेक्टर प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु (Sub-Inspector Prabhat Gaur and Lance Naik Narendra Sindhu) के रूप में हुई है और एक सेना मेजर गोलीबारी में घायल हो गए। गौड़ और सिंधु इलाज के दौरान बलिदान हो गए जबकि अधिकारी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

सेना की कश्मीर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा कि वह देश के लिए कर्तव्य निभाते हुए बहादुर सब-इंस्पेक्टर प्रभात गौड़ और लेफ्टिनेंट कमांडर नरेंद्र सिंधु के सर्वाेच्च बलिदान का सम्मान करती है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम के गुड्डर जंगल (Guddar forest in Kulgam) में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और जब उन्होंने आतंकवादियों को चुनौती दी तो उन्हें गोलियों का सामना करना पड़ा। शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय था जबकि दूसरा विदेशी आतंकवादी है जिसका कोड नाम रहमान भाई है। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने गुड्डर में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया जहाँ उन्होंने सेना के नेतृत्व में संयुक्त अभियान की सराहना की।