spot_img

Kota: बिजली का तार टूटकर मकान पर गिरा, मां-बेटी की मौत

काेटा: (Kota) रामगंजमंडी के देवली गांव में बारिश (rain) के कारण बिजली का तार टूटकर मकान (Wire broke and fell on the house) पर गिर गया। मकान में करंट फैलने से मां बेटी की मौत हो गई। सुबह लोगों को दोनों के शव सीढ़ियों में पड़े मिले। सूचना पर पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

चेचट एसएचओ मनसीराम बिश्नोई ने बताया कि देवली गांव मे एक मकान की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था। मकान के पास ही बिजली पोल लगा हुआ है। देर रात को तेज बारिश हुई। इस बीच पोल का तार टूटकर मकान पर गिर गया। इस कारण मकान मे करंट फैल गया। मकान में महिला राजेश शर्मा (43) और उसकी बेटी ज्योति (21) थी। जो करंट की चपेट मे आ गई। सुबह एक महिला ने मकान के अंदर सीढ़ियों पर दोनों के शव देखे। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर तहसीलदार राहुल वर्मा, चेचट एसएचओ मनसीराम बिश्नोई और बिजली अधिकारी मौके पर पहुंचे। पड़ोसी जितेंद्र ने बताया कि सुबह नल में पानी आया था। पड़ोस की महिला ने राजेश शर्मा को आवाज लगाई। वहां से कोई रिप्लाई नहीं आया तो वह मकान में गई। जहां दोनों के शव सीढ़ियों में पड़े थे। इसके बाद ग्रामीणों को इकट्ठा गया। सूचना पर बेटा भी गांव पहुंचा।

जितेंद्र ने बताया कि बारिश रात 10 बजे शुरू हुई। रात 11 बजे गांव की लाइट कट गई थी। संभवतः तार टूटने से ही लाइट गई थी। मृतका राजेश शर्मा के पति की 8 साल पहले मौत हो गई थी। वह अपने बेटे राहुल शर्मा (26) और बेटी ज्योति के साथ रह रही थी। बेटा राहुल शर्मा गांव में ही ई-मित्र चलाता है। जो बुधवार को ई मित्र का लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए कोटा गया हुआ था। जिससे वह बच गया। इसके अलावा गांव में इनकी खेती है। परिवार ने कई बार बिजली अधिकारियों को पोल शिफ्ट करने की मांग की। लेकिन अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया और हादसा हो गया। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles