कोरिया: (Korea) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 जिले में मतदाताओं को जागरुक करने 6 से 30 सितम्बर के बीच मतदाता जागरुकता के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल शैक्षिक समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव व विधानसभा स्वीप नोडल अधिकारी, कॉलेज स्वीप नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है।