कोंडागांव :(Kondagaon) कोंडागांव जिले के थाना कोंडागांव में प्रार्थी करन उईके की रिपोर्ट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले इमरान खान रायपुर से गिरफ्तार किया गया है ।आरोपित के विरूद्ध अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 299 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा आज रविवार काे कोंडागांव लाया गया। जहां कार्रवाई उपरांत पुलिस रिमांड पर उसे भेजा गया।
कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इमरान खान के द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट में लगातार हिन्दु देवी देवताओं, साधू-संतों , धार्मिक ग्रंथों के विरूद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले मैसेज एवं आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपित की गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षक शशीभुषण पटेल के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल से टीम गठित किया गया।आरोपित की लोकेशन प्राप्त होने पर टीम को तत्काल रायपुर रवाना किया गया।आरोपित के द्वारा लगातार अपना लोकेशन बदला जा रहा था। रायपुर पुलिस के सहयोग से विशेष टीम गठित कर आरोपित 41 वर्षीय इमरान खान निवासी नहर पारा, मौदहा पारा रायपुर को गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उपनिरीक्षक शशीभुषण पटेल, सउनि. दिनेश पटेल, एवं सायबर टीम से प्रधान आरक्षक. राजेश मनहर, आरक्षक संतोष कोड़ोपी, आरक्षकअजय देवागंन, आरक्षक चैतराम मरकाम, आरक्षक अनिल व रायपुर पुलिस का योगदान रहा।