spot_img

Kolkata: बंगाल में इस हफ्ते सामान्य रहेगा मौसम, पड़ेगी कम गर्मी

कोलकाता:(Kolkata) महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में पूरे हफ्ते मौसम सामान्य रहने वाला है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग (Alipore Meteorological Department) के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

जबकि अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है। पिछले हफ्ते लगातार तीन-चार दिनों तक बारिश की वजह से कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य है।

फिलहाल पूरे दक्षिण बंगाल में तापमान 29 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी मौसम सामान्य है। अगले हफ्ते से तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles