spot_img

Kolkata : हावड़ा में मृत पाया गया टीएमसी कार्यकर्ता

कोलकाता: (Kolkata) पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार को तृणमूल कांग्रेस का 42 वर्षीय एक कार्यकर्ता मृत पाया गया।पुलिस ने बताया कि लालतू मिदया शनिवार रात से लापता था। उसका शव सुबह चंद्रपुर इलाके में चात्र मोल्लापाड़ा में उसके घर के समीप एक तालाब से मिला।पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मिदया के परिवार ने आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थकों ने उसकी हत्या की है।टीएमसी के सैकड़ों समर्थकों ने इस मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अमटा-रानीहटी रोड अवरुद्ध कर दिया।हावड़ा-मांधया से टीएमसी विधायक अरूप रॉय ने कहा, ‘‘मिदया इलाके का लोकप्रिय नेता था और माकपा ग्रामीणों के बीच उसके प्रभाव को लेकर हताश हो गयी थी। लोग हमारे साथ हैं, न कि उनके (माकपा) साथ।’’

इन आरोपों से इनकार करते हुए माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने दावा किया कि अगर मिदया की हत्या हुई है, तो यह टीएमसी की गुटबाजी का परिणाम है।उन्होंने कहा, ‘‘वे (पुलिस) हत्या मामले में हमारी पार्टी के लाखों सदस्यों का नाम ले सकते हैं और हमें गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन इससे सच नहीं छिपेगा। अगर उसकी हत्या हुई है तो यह टीएमसी की गुटबाजी का ही मामला है।’’

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles