Kolkata: हरिदेवपुर होम में 13 सालों तक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में तीन गिरफ्तार

0
185

कोलकाता: (Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हरिदेवपुर में एक नाबालिग बच्ची से लगातार 13 सालों तक दुष्कर्म करने के आरोप में होम के निदेशक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि निदेशक के अलावा होम की प्रिंसिपल और रसोईया को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें गुरुवार रात हिरासत में लेने के बाद लगातार पूछताछ की गई जिसके बाद इन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है। इन्हें आज अपराह्न कोर्ट में पेश किया जाएगा। बच्ची के गुप्त बयान की भी व्यवस्था की जा रही है।

दरअसल हरि देवपुर के होम में दृष्टिहीन बच्चों को रखा जाता है। यही उनके रहने खाने और पढ़ने की भी व्यवस्था होती है। आरोप है कि यहां एक नाबालिग बच्ची को पिछले 13 सालों से हवस का शिकार बनाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपितों में से होम के निदेशक का नाम जीवेश दे है। प्रिंसिपल महिला है जिसकी वजह से उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।