spot_img

KOLKATA : बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे के आवास को धरोहर घोषित किया जायेगा

KOLKATA: The residence of former Bengal Chief Minister Siddhartha Shankar Ray will be declared a heritage site

कोलकाता: (KOLKATA) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने शहर के दक्षिण हिस्से में स्थित पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर रे के आवास को धरोहर भवनों की सूची में शामिल करने का फैसला किया है। पार्षद संदीप रंजन बख्शी ने शनिवार को यह जानकारी दी।सिद्धार्थ शंकर रे के आवास को हाजरा इलाके में ऐतिहासिक भवन समझा जाता है जो सन् 1900 में लाल ईंट से बना था और यह दो मंजिला भवन है।नगर निगम में हाजरा का प्रतिनिधित्व करने वाले बख्शी ने कहा, ‘‘यह ऐसा मकान है कि जहां रे ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी एवं पंडित रविशंकर जैसी हस्तियों की मेहमाननवाजी की थी। यह इतिहास का हिस्सा है। इसलिए हमने इस भवन को शहर के धरोहर स्थलों में शामिल कर उसे संजोने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले सप्ताह घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूची में एक बार शामिल हो जाने के बाद इस भवन का रखरखाव केएमसी की धरोहर संरक्षण समिति द्वारा किया जाएगा।इस संबंध में पूछे जाने पर सिद्धार्थ शंकर रे के रिश्तेदार आर्यन रे ने बताया कि जब इस सिलसिले में नोटिस मिलेगा तब वह केएमसी को जवाब देंगे।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles