spot_img

Kolkata : मेदनीपुर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई 11

कोलकाता: (Kolkata) पूर्व मेदिनीपुर के एगरा पटाखा कारखाने में गत मंगलवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जिला पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।पता चला है कि नौ लोगों की मौत घटना वाले दिन ही हो गई थी। उसके बाद शुक्रवार तड़के कारखाना के मालिक भानु बाग की भी ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।

गत देर रात एक और घायल की कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में मौत हुई है। उसका नाम रवींद्रनाथ माइती है। वह एगरा के ही रहने वाले थे। झुलसी हुई हालत में पहले उसे पूर्व मेदिनीपुर जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां से हालत गंभीर में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 80 फीसदी जली हुई हालत में अस्पताल लाया गया था। पिछले चार दिनों से लगातार चिकित्सा के बाद उसने दम तोड़ दिया।

अस्पताल में एक और की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका नाम पिंकी माइती है। वह भी वारदात के समय पटाखा बनाने का काम कर रही थी और ब्लास्ट की चपेट में आने से झुलस गई।

New Delhi : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में रोज नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। आज भी सर्राफा बाजार...

Explore our articles