spot_img

Kolkata: दक्षिण बंगाल में भारी बारिश के बाद गिरा पारा

कोलकाता: (Kolkata) महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार हुई भारी बारिश के बाद तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट दर्ज की गई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान ने बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जबकि अधिकतम

तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में 43.9 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है और आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं तथा दिनभर रुक रुक कर बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी सारा दिन रह रहकर बारिश होती रहेगी। फिलहाल इस पूरे हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने वाला है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles