spot_img

Kolkata: बारिश के बावजूद दक्षिण बंगाल में चढ़ा पारा, गर्मी बढ़ी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में लगातार हो रही बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि दिन का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

आसमान में बादल छाए होने की वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को लगातार हो रहा है। हालांकि दिन में रुक-रुक कर बारिश भी होती रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में एक मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर समेत दक्षिण बंगाल के अन्य इलाकों में भी इसी तरह से रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी लेकिन गर्मी भी बढ़ेगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भी इसी तरह से बारिश भी हो रही है लेकिन गर्मी भी बढ़ रही है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles