कोलकाता : (Kolkata) केंद्रीय राज्य मंत्री तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार (Union Minister of State and BJP State President Dr. Sukanta Majumdar) ने कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार की आलोचना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद से ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। बुधवार को श्यामबाजार मेट्रो के गेट(1) पर पश्चिम बंगाल भाजपा के धरना कार्यक्रम में सुकांत मजूमदार ने कहा, “कल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पता चलता है कि कोर्ट को ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार पर कोई भरोसा नहीं है और पुलिस कमिश्नर को तुरंत हटाया जाना चाहिए। बनर्जी के नेतृत्व में एक के बाद एक महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, इससे पता चलता है कि ममता बनर्जी का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है, इसलिए हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं।”