21.6 C
London
Saturday, June 3, 2023
Homecrime newsKolkata: भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ एसटीएफ ने सात तस्करों...

Kolkata: भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ एसटीएफ ने सात तस्करों को दबोचा

कोलकाता: (Kolkata ) पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ उत्तर और दक्षिण बंगाल के दो अलग-अलग इलाकों से सात तस्करों को धर दबोचा है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के अंबारी कैनल रोड इलाके में पुख्ता सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई थी।

जैसे ही उत्तर प्रदेश नंबर का एक 10 चक्का ट्रक कहां पहुंचा उसे घेर कर रोक लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर केबिन के अंदर छुपा कर रखा गया 54 किलो गांजा बरामद किया गया है। गाड़ी के ड्राइवर और खलासी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिला अंतर्गत कोपागंज के रहने वाले राजेश यादव (54) के और बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत करघर के रहने वाले राजेश कुमार (24) के तौर पर हुई है।

उसके बाद उत्तर 24 परगना जिले के बारासात काजीपाड़ा इलाके में पुख्ता सूचना के आधार पर देर शाम 14 चक्का कार को रोका गया जो ओडिसा से आ रही थी। उसकी तलाशी लेने पर उसमें से 54 किलो गांजा बरामद किया गया। कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान उत्तर 24 परगना के दत्ता पुकुर की रहने वाली हसीना बीबी, ओडिशा के संबलपुर के रहने वाले ऋतुराज साहू, यहीं के निवासी मिथुन राणा, सीताराम महापात्रा (33) और उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर के रहने वाले हबीबुर्रहमान (35) के तौर पर हुई है। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर