spot_img
HomeKolkataKolkata : राजस्थानी व्यक्तित्व सम्मान से नवाजे गए समाजसेवी वेणु गोपाल बांगड़

Kolkata : राजस्थानी व्यक्तित्व सम्मान से नवाजे गए समाजसेवी वेणु गोपाल बांगड़

कोलकाता: (Kolkata)अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आज सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रवीण उद्योगपति वेणुगोपाल बांगड़ को राजस्थानी व्यक्तित्व सम्मान प्रदान किया गया। रविवार को स्थानीय हिंदुस्तान क्लब में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यों की सराहना की। उन्होने कहा कि विगत 90 वर्षों से सम्मेलन समाज के कार्य में रत है। उन्होंने कहा मारवाड़ी समाज हमेशा अपने सेवा, उद्योग एवं व्यापार के कारण जाना जाता है एवं पूरे देश में उन्होंने अपना योगदान दिया है।

उन्होंने राजस्थान के गौरवमय इतिहास का वर्णन किया एवं याद किया कि किस प्रकार से राणा प्रताप, पन्नाधाय, भामाशाह आदि ने मातृभूमि के गौरव के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। उन्होंने कोलकाता के विशिष्ट समाजसेवी स्व. जुगल किशोर जैथलिया के अवदानो को भी याद किया। उन्होने कहा कि समाज मे मजबूत संगठन की आवश्यकता है, एकता की आवश्यकता है। अगर कहीं पर भी कोई भेदभाव है तो उसे दूर करके हमें एक होने की जरूरत है। हमें राष्ट्र की प्रगति के लिए अपने संस्कार और संस्कृति को बचा के रखना है ताकि हम अपने गौरव को फिर से प्राप्त करें और इस गौरव को तभी प्राप्त किया जा सकता है जब देश का प्रत्येक नागरिक इस दिशा में प्रयास करें।

अध्यक्षीय भाषण में सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने सम्मेलन की विभिन्न गतिविधियों एवं उसके ऐतिहासिक संदर्भों के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर जितने भी घटक हैं, सभी एकजुट होकर समाज के उत्थान एवं प्रगति के लिए साथ आए, सम्मेलन का यही उद्देश्य है। इसके लिए उन्होंने सभी समाज के नेतृत्वों को आवाहन किया इस नारे को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

राजस्थान व्यक्तित्व सम्मान को स्वीकार करते हुए वेणु गोपाल बांगड ने सम्मेलन के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहा कि सम्मेलन समाज को जोड़ने का एक अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने सम्मेलन के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर