कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल में बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। यह प्राकृतिक हादसा बांकुड़ा और पुरूलिया जिले में रविवार दोपहर से शाम के बीच हुआ। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुरुलिया जिले के पाड़ा थाना अंतर्गत सकरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से अंजन दास (18) और सोमनाथ वैष्णव (17) की मौत हुई है। पुरुलिया के रघुनाथपुर थाना अंतर्गत सैनेडा गांव के खेत में कम कर रहे लक्ष्मी नारायण बाउरी (45) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर काल कलवित हो गए। बांकुड़ा के छातना थाना अंतर्गत पाताबड़ गांव में 61 साल की मीरा बाउरी भी गाय चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चल बसीं। छाचनपुर गांव के पास नदी किनारे मछली पकड़ने के दौरान 20 साल के सागेन मुर्मू की भी अचानक बिजली गिरने से जान चली गई। सालतोड़ा थाना क्षेत्र में 27 साल की शुकुरमनी सोरेन की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। साथ ही कम से कम चार अन्य लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से घायल भी हुए हैं।