कोलकाता : (Kolkata) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह के सत्र में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Indian captain Shubman Gill) संदिग्ध गर्दन की मोच के चलते मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए। वॉशिंगटन सुंदर के विकेट के तुरंत बाद गिल ड्रिंक्स ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे।
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर (South African spinner Simon Harmer) ने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ गिल के खिलाफ राउंड द विकेट गेंदबाज़ी जारी रखी। गिल ने पहली गेंद को रक्षात्मक रूप से खेला और दूसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप शॉट लगाया, जिससे उन्हें चार रन भी मिले। हालांकि, शॉट खेलने के तुरंत बाद वह असहज नज़र आए।
फिजियो मैदान पर आया और गिल ने अपनी गर्दन के पीछे दर्द की शिकायत की। उनकी गर्दन सामान्य रूप से नहीं हिल पा रही थी। त्वरित जांच के बाद गिल मैदान से बाहर चले गए और रिटायर्ड हर्ट घोषित किए गए। उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाज़ी करने उतरे।



