spot_img
HomeEducationKolkata : माध्यमिक और मदरसा परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए सख्त...

Kolkata : माध्यमिक और मदरसा परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम

कोलकाता : (Kolkata) पश्चिम बंगाल में माध्यमिक और मदरसा परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। इस बार माध्यमिक परीक्षा में नौ लाख 84 हजार 953 छात्र शामिल हो रहे हैं, जिनमें पांच लाख 55 हजार 950 छात्राएं और चार लाख 28 हजार 803 छात्र हैं। वहीं, मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 65,002 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा 10:45 बजे शुरू हुई है जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र परीक्षा को एक उत्सव की तरह आनंदपूर्वक दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

इस बार प्रश्नपत्र लीक और नकल रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। अगर किसी छात्र के पास परीक्षा के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाया जाता है, तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। पिछले साल इसी कारण 45 छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।

माध्यमिक परीक्षा के लिए राज्यभर में 2,683 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए 423 कस्टोडियन तैनात किए गए हैं, जिनके पास पहले से ही प्रश्नपत्र पहुंचा दिए गए हैं। अतिरिक्त वेन्यू सुपरवाइजर्स को दो-दो मोबाइल फोन दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत शिक्षा बोर्ड को सूचित कर सकें।

पहले दिन परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा का यह सत्र 22 फरवरी को समाप्त होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर