कोलकाता : (Kolkata) बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने स्टील कंपनी के मालिक संजय सुरेखा (company owner Sanjay Surekha) गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार सुबह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की थी। कोलकाता के गरियाहाट, दमदम छावनी, हावड़ा, हुगली में एक साथ सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इस दौरान कई जानकारी, दस्तावेज़ बरामद किए गए।
बैंक धोखाधड़ी मामले की 2022 से जांच चल रही है। ईडी सूत्रों के मुताबिक संजय सुरेखा पर 16 बैंकों से छह हजार करोड़ रुपए का लोन लिया और उसे चुकाने में असफल रहे। ईडी छापेमारी में दौरान संजय सुरेखा के ठिकानों से बड़ी मात्रा में सोना और लक्जरी कारें जब्त की गईं। इसके बाद मंगलवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस फर्जीवाड़े में कोई प्रभावशाली व्यक्ति तो शामिल नहीं है।
ईडी का प्रारंभिक अनुमान है कि शेल कंपनियों और संस्थाओं के माध्यम से बड़ी मात्रा में धन की हेराफेरी की गई। साथ ही पैसे की तस्करी विदेश में होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।