कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में गुरुवार सुबह से ही बारिश की शुरुआत हुई है। आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि यह 24 घंटे तक चलेगी जिसकी वजह से कोलकाता में जनजीवन अस्त व्यस्त होने की संभावना है। पिछले हफ्ते शुक्रवार से लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था जो मंगलवार तक जारी रहा था। बीच में बुधवार को हल्की राहत मिली थी जिसके बाद अब एक बार फिर जब भारी बारिश शुरू हुई है। इसके और अधिक बढ़ने की संभावना है। वैसे भी पहले से ही उत्तर से लेकर दक्षिण कोलकाता के अधिकतर क्षेत्रों में पानी जमा हुआ है और ऑटो सेवा बंद करनी पड़ी है। सड़कों पर बसें भी रेंगती हुई चल रही हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान 9.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इधर लगातार बारिश की वजह से तापमान गिरकर सामान्य हो गया है। कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।