कोलकाता : (Kolkata) कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा (Kolkata Police Commissioner Manoj Verma) ने मंगलवार को दावा किया कि इस वर्ष दीपावली के दौरान महानगर में ध्वनि और वायु प्रदूषण का स्तर पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के मामले में कोलकाता अन्य बड़े शहरों से भी बेहतर स्थिति में रहा।
आयुक्त के अनुसार, शहर में प्रशासनिक नियमों के उल्लंघन के मामले भी इस बार कम दर्ज किए गए। विभिन्न इलाकों में तैनात पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण दलों ने बताया कि इस वर्ष दीपावली पर नियंत्रण व्यवस्था काफी प्रभावी रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार रात 12 बजे तक विक्टोरिया मेमोरियल क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 227 दर्ज किया गया। वहीं, बिधाननगर में 190, बालीगंज में 166, जादवपुर में 198, बेलूड़ में 166 और रवींद्रभारती परिसर के पास 134 रहा।
प्रदूषण मापदंड के अनुसार, 0 से 50 तक की एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है। इस आधार पर कोलकाता में स्थिति ‘खराब’ श्रेणी में रही, लेकिन दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे अन्य महानगरों की तुलना में बेहतर मानी गई।
पुलिस ने सोमवार रात तक प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने और बेचने के आरोप में 183 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, विभिन्न नियमों के उल्लंघन में कुल 451 लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा, पुलिस ने 852 किलोग्राम अवैध पटाखे भी जब्त किए।



